विश्वसम्मेलनम्
विश्वसम्मेलनम्
संस्कृत भारती विश्व में संस्कृत बोध वाक्य के साथ 9 10 व 11 नवंबर को दिल्ली में प्रथम विश्व सम्मेलन का आयोजन करेगी
संस्कृत भारती के नवंबर में दिल्ली में आयोजित होने वाले प्रथम विश्व सम्मेलन में 18 देशों सहित भारत के 41 प्रांतों से भी प्रतिभाग करेंगे। यहां पर 41 प्रांतों से संस्कृत विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया जायेगा। सम्मेलन को बोध वाक्य विश्व में संस्कृत होगा। सम्मेलन में भारत सहित 18 देशों के दायित्वान कार्यकर्ता संस्कृत के उत्थान के लिए चिंतन करेंगे।.