
व्रजप्रांत में द्वादश जनपद सम्मिलित हैं । इनमें से एक मथुरा जनपद भी है । भगवान श्रीकृष्ण की अवतरण भूमि होने के कारण यह जगत में प्रसिद्ध है । मथुरा जनपद के अन्तर्गत वृन्दावन की पावन भूमि जहाँ भगवान श्रीकृष्ण ने लीलायें कीं संस्कृत के अध्ययन तथा अध्यापन का परंपरागत केन्द्र है । यहाँ श्रीमद्भागवत का अध्यापन कराने वाले अनेकों विद्यालय तथा विद्वान हैं । इस के इतर यहाँ संस्कृत पाठशालायें गुरुकुल तथा महाविद्यालय भी हैं जिनमें अध्ययन करने के लिये दूर – दूर से छात्र आते हैं । व्रजप्रांत पश्चिमी उत्तरप्रदेश के अन्तर्गत आता है जिसमें आगरा मथुरा– वृन्दावन अलीगढ हाथरस फिरोजाबाद मैनपुरी एटा कासगंज पीलीभीत बदायूँ बरेली तथा शाहजहाँपुर जनपद आते हैं । संपूर्ण व्रजप्रांत में तथा विशेष रूप से वृन्दावन में श्रीमद्भागवत तथा श्रीमद्भगवद्गीता के प्रति बहुतों की रुचि है । इसी कारण संस्कृत का अध्ययन करने वाले तथा संस्कृतानुरागी अत्यधिक संख्या में यहाँ निवास करते हैं । संस्कृभारती व्रजप्रांत के समस्त संस्कृतानुरागियों की संस्कृत सीखने की इच्छा पूर्ण करने के प्रति संकल्पित है । संस्कृतभारती व्रज्रप्रांत कार्यालय केशवभवन मसानी में स्थित है । यहाँ व्रजप्रांत का पत्राचार कार्यालय भी चल रहा है ।
आप भी हमारे इस अभियान में सहभागिता कर स्वयं तो संस्कृत सीखें ही साथ में दूसरों को भी सिखायें ।
S.L | Date from - to |
Time |
Venue |
Contact |
---|---|---|---|---|
1 | 05-Feb-2020 to 15-Feb-2020 | 02:00 PM | Kamalnayan Vidyalaye Shri Haridev Mandirasya Paawan parisare Vrindavanam | 7417134339 |
2 | 07-Feb-2020 to 17-Feb-2020 | 11:00 AM | Kishori Raman Mishrit MahavidyalaH Mathura | 7417134339 |