Top
Samskrita Bharati - Bihar
संस्कृतभारती - बिहार
Latest Media & News
Preview Media & News

प्रेस की दृष्टि से आभासिक वर्ग
16 जून 2021 को प्रथम आभासिक संस्कृत संभाषण वर्ग का सम्पूर्ति कार्यक्रम आयोजित की गई ।
संस्कृत भारती बिहार  प्रान्त न्यास के तत्वावधान में 10 दिवसीय आभासिक संस्कृत संभाषण वर्ग का आयोजन किया गया था। आपदा को अवसर में बदलने के उद्देश्य से घर बैठे लोगों को संस्कृत सिखाने का अभियान चलाकर 6 से 16 जून 2021 तक ऑनलाइन संस्कृत सम्भाषण करने का अभ्यास करवाया गया । जिसमें कुल 1296 लोगों ने अपना पंजीयन करवाया । न्यायाधीश चिकित्सक एवं बिहार प्रशासनिक सेवा के दर्जनों अधिकारियों के अलावे छात्र एवं विभिन्न विषय के शिक्षकगण सम्मिलित हुए ।
सम्पूर्ति समारोह के मुख्य अतिथि बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने कहा कि संस्कृत भाषा भारत का धरोहर है। संस्कृत के बिना संस्कृति की कल्पना ही नहीं की जा सकती है। बिहार के गौरवशाली अतीत के संरक्षण के लिए संस्कृत भारती द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहना की। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में संस्कृत भारती के  अखिल भारत संगठन मंत्री दिनेश कामत ने नूतन शिक्षा नीति -2020 का उल्लेख करते हुए बिहार में प्राथमिक कक्षा से संस्कृत की पढ़ाई करने की मांग सरकार से की।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिहार प्रान्त के सभी सदस्य सक्रिय रूप से संलग्न थे ।.


  • Post By : Bihar
  • |
  • 17-06-2021
  • |