Top
Samskrita Bharati - Kanpur
संस्कृतभारती - कानपुरम्
Latest Media & News
Preview Media & News

संस्कृतभारती ने किया एक दिवसीय तकनीकी कार्यशाला आयोजन
http //hindustannewsexpress.com/ShowNews.aspx?n 33009

पाँच राज्यों के संस्कृत विद्वानों शिक्षकों और छात्रों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सहभागिता की
संस्कृत व्याख्यानमाला का भी हुआ प्रारम्भ
हिंदुस्तान न्यूज़ एक्सप्रेस कानपुर नगर। लॉकडाउन के कारण जहाँ एक ओर हजारों की संख्या में लोगों को संस्कृतभारती घर पर ही ऑनलाइन तथा वाट्सएप द्वारा संस्कृत सिखा रही है वहीं नयी तकनीकि के प्रयोग से संस्कृत सिखाने के लिये शिक्षकों को भी प्रशिक्षित कर रही है।इसी क्रम में संस्कृत भारती कानपुरप्रान्त के द्वारा एक दिवसीय तकनीकिकार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के प्रशिक्षक संस्कृतभारती के प्रान्तीय वेबसाइट प्रमुख और आई0 आई0 टी0 कानपुर से अभियन्ता श्री सर्वज्ञशुक्ल थे जिन्होंने बड़े व्यवस्थित और सरल पद्धति से सभी प्रशिक्षुकों का मार्गदर्शन किया और पी0 पी0 टी0 (पॉवर प्वाइण्ट प्रिजेण्टेशन) का निर्माण तथा ज़ूम/स्काईप या अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एप के सहयोग से पी0 पी0 टी0 द्वारा ऑनलाइन संस्कृतकक्ष के सञ्चालन का प्रशिक्षण प्रदान किया। इस तकनीकि कार्यशाला में पाँच राज्यों महाराष्ट्र राजस्थान मध्यप्रदेश उत्तराखण्ड और उत्तरप्रदेश के पुणे कोटा इन्दौर ग्वालियर देहरादून आगरा काशी मिर्जापुर लखनऊ प्रयाग महोबा फतेहपुर इटावा औरैया इत्यादि 20 जनपदों के 60 से अधिक संस्कृत विद्वानों शिक्षकों और छात्रों ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से सहभागिता की। ध्येयमन्त्र के साथ स्वागत परिचय प्रान्त मन्त्री आचार्य चन्द्रप्रकाश त्रिपाठी ने किया।
कार्यशाला की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुऐ संस्कृतभारती के क्षेत्रीय संघटनमन्त्री डॉ संजीव ने काशी से बताया कि वर्तमान में शिक्षा का स्वरूप तीव्र गति से बदल रहा है

साथ ही लॉकडाउन के कालखण्ड में संस्कृत भाषा को सीखने की इच्छा भी समाज में निरन्तर बढ़ रही है।
अतः उसी गति से हमें ऐसे संस्कृत विद्वानों और शिक्षकों की भी आवश्यकता है जो ऑनलाइन कक्ष्या के माध्यम से नवीन प्रयोगों के द्वारा सुगमता से समाज को संस्कृत का ज्ञान करा सके। अतः संस्कृतभारती पूरे प्रदेश में इस प्रकार की कार्यशालाओं के द्वारा शिक्षकों को भी प्रशिक्षित कर रही है। संस्कृत के शिक्षक भी बड़ी उत्सुकता से नवीन तकनीकों को सीख रहे हैं। कार्यशाला के संचालक संस्कृतभारती कानपुरप्रान्त के संघटन मन्त्री प्रकाश झा ने बताया कि कार्यशाला का द्वितीय भाग अग्रिम सप्ताह बुधवार को सायं 04 00 बजे पुनः सञ्चालित किया जायेगा। कार्यशाला के समापन पर शान्तिमन्त्र का पाठ और उपस्थित महानुभावों तथा प्रशिक्षक श्रीमान् सर्वज्ञ शुक्ल के प्रति आभार ज्ञापन महानगर मन्त्री नरेन्द्र शास्त्री ने किया।इस अवसर पर डॉ उमाशंकर त्रिपाठी डॉ सुधाकरभट्ट डॉ ईशनारायणद्विवेदी डॉ सन्ध्या ठाकुर ओमदत्त द्विवेदी अमोल आर्य अमित सामवेदी अशोक चौधरी नागेश पाण्डेय डॉ रविशंकर पाण्डेय डॉ अमर चन्द्र ठाकुर डॉ अजय शुक्ला दीपक गुप्ता अल्का जया रेणु जायसवाल अपर्णा शिंदे ममता ज्योति त्रिपाठी देवेन्द्र पण्डा प्रदीप सेमवाल डॉ सत्यप्रकाश रिंकी तोमर सपना गोपाल शर्मा शालिनी दीक्षित प्रियंका जैन दिवाकर मिश्रा हरीश भट्ट डॉ रामकेश्वर राजन दुबे आदि ने पूर्ण सहभागिता की।
बॉक्स में-संस्कृत व्याख्यानमाला का प्रारम्भ
इस अवसर पर प्रान्तशिक्षण प्रमुख मेजर डॉ ज्ञान चन्द्र अवस्थी ने बताया कि संस्कृतभारती कानपुरप्रान्त द्वारा संस्कृतव्याख्यानमाला का प्रारम्भ भी किया गया है जिसमें आज बुधपूर्णिमा पर विदुषी तथा संस्कृतभारती की प्रान्त अध्यक्षा डॉ प्रेमा अवस्थी ने भगवान बुद्ध के उपदेशों की आज के सन्दर्भ में प्रासंगिकता पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। इस व्याख्यान माला में प्रदेश के प्रतिष्ठित विद्वानों के द्वारा सप्ताह में दो दिन गुरुवार और शनिवार को सायं 05 00 बजे शास्त्रीय तथा समसामयिक विषयों पर ऑनलाइन व्याख्यान होंगे।.


  • Post By : Kanpur
  • |
  • 08-05-2020
  • |